कार न मिलने से नाराज दहेज लोभी शौहर ने दिया तीन तलाक 

कौशाम्भी — देश में एक ओर जहां तीन तलाक पर कानून लाने की कवायत चल रही है। वहीं तीन तलाक देने का मामला थमाने का नाम नहीं ले रहा है।

 

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले का है यहां कार न मिलने से नाराज दहेज लोभी शौहर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया है।वहीं पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। 

दरअसल सैनी कोतवाली के गनपा गांव की रहने वाली शकीना बानो का कहना है कि तीन साल पहले निकाह के वक्त उसके पिता ने अपने हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया था। पिछले एक सालो से दहेज लोभी शौहर इस्लाम उद्दीन कार के लिए उसे प्रताड़ित करता था।  १४ जनवरी को शौहर ने उसे मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। इतना ही नही घर मे रखा 19हजार नगदी और जेवरात भी लेकर भाग गया। बतादे कि आरोपी शौहर पीड़िता के साथ उसके मायके में ही रहता था। शिकायत के बाद पुलिस मामले की कार्यवाई में जुट गई है।

रिपोेर्ट-शेषधर तिवारी,कौशाम्भी

 

Comments (0)
Add Comment