कोरोना वायरस के चलते पूरा देश डॉकडाउन है. इस बीच दूरदर्शन (Doordarshan) रमानंद सागर की रामायण और पॉपुलर शो महाभारत दिखाया जाने लगा. लॉकडाउन में बोर होते लोगों के लिए ये पुरानी यादों को ताजा करने का अच्छा जरिया साबित हुआ. अभी टीवी पर रामायण आना शुरू ही हुआ था कि लोगों ने अपने पसंदीदा सीरियल शक्तिमान की मांग भी शुरू कर दी. दूरदर्शन ने हाल ही में इस बात की घोषणा की गई है कि दूरदर्शन पर शक्तिमान भी रीटेलिकास्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें..रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम-केयर फंड में दिए 500 करोड़ रुपये
दोपहर 1 बजे होगा टेलिकास्ट
खबरों के मुताबिक दूरदर्शन (Doordarshan) पर शक्तिमान दिखाने की तैयारी पूरी कर दी गई है. मुकेश खन्ना का ये सुपरहिट शो कुछ हि समय में एक बार फिर से प्रशंसकों के लिए टेलिकास्ट होने जा रहा हा. डिटेल्स की बात करें तो ये शो अप्रैल से दोपहर 1 बजे दिखाया जाएगा. खुशी की बात ये है कि बच्चों का ये चहेता शो हर रोज दिखाया जाएगा और इसके लिए उन्हें एक हफ्ते का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
बता दें कि शक्तिमान को देशभर में जितनी पॉपुलैरिटी मिली शायद ही किसी शो को मिली हो. शक्तिमान के अलावा दूरदर्शन, लोकसभा और राज्यसभा चैनल पर चाणक्य, श्रीमान श्रीमती , ब्योमकेश बक्शी, सर्कस सीरियल का भी टेलिकास्ट शुरू कर दिया गया है.
शक्तिमान की खास बातें …
शक्तिमान का टेलीकास्ट 1997 में शुरू हुआ था जो 2005 तक चला। मुकेश खन्ना और वैष्णवी इसमें लीड रोल में थे। जबकि चाणक्य में डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लीड रोल निभाया था। शो 1991 में शुरू हुआ था। 47 एपिसोड की यह सीरीज अगस्त 1992 में खत्म हुई थी।
ये भी पढ़ें..lockdown: मदद को आगे आया बॉलीवुड, विराट-अनुष्का समेत कार्तिक आर्यन ने दिए 1 करोड़