आदमखोर कुत्ते ने मासूम पर किया हमला, ग्रामीणों ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट

बहराइच– जिले के मिहींपुरवा इलाके से सटे उर्रा ग्राम पंचायत के एक ग्राम में आज आदमखोर कुत्तों ने डेढ़ साल की मासूम को नोच डाला । शनिवार दोपहर में घर के बरामदे में खेल रही बालिका पर दो कुत्तों ने हमला कर उसे नोंचकर लहूलुहान कर दिया।

किसी तरह ग्रामीणों ने जान बचाई। गंभीर हालत में परिजन उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे पर वहां पर न तो एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया और न ही उसका इलाज हो सका जिसके बाद  परिजन उसे  जिला अस्पताल  लेकर आये जहां पर उसका इलाज चल रहा है ।

बहराइच से सटे सीतापुर जिले में कुत्तों के आतंक को सुनकर जिले के लोग हतप्रभ थे। लेकिन अब बहराइच में भी सीमावर्ती उर्रा गांव में कुत्तों का हमला शुरू हो गया है। शनिवार दोपहर में उर्रा कबेलपुर गांव निवासी रामू की डेढ़ साल की बेटी घर के बाहर बरामदे में अकेले खेल रही थी। तभी गांव के दो कुत्तों ने हमला कर उसे नोंच डाला। चीख-पुकार सुनकर परिवारीजन व गांव के लोग दौड़े। इस दौरान बालिका के बाबा छेद्दू ने कुत्तों पर लाठियों से हमला किया। काफी मुश्किल के बाद कुत्तों ने बालिका को छोड़ा। हमले में वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। परिवार के लोग उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर इलाज की व्यवस्था न होने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आये । जहां पर जख्मी मासूम का इलाज किया गया ।   

दो दिन में दूसरी घटना से नाराज ग्रामीणों ने कुत्ते को पीटकर मार डाला । सीतापुर जिले के बाद अब जंगल से सटे मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत उर्रा गांव में कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं। शनिवार शाम को गांव निवासी दो वर्षीय रीतू को कुत्तों ने नोंचकर घायल कर दिया था। अभी इस घटना से ग्रामीण उबरे भी नहीं थे कि रविवार सुबह 11 बजे उर्रा बाजार निवासी शिवानी (12) पुत्री महेश पोरवाल घर के बाहर टीनशेड में खेल रही थी। इसी दौरान आए कुत्तों ने शिवानी पर हमला कर उसके पैर को नोंच लिया। जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आदमखोर कुत्ते का पीछा कर पीट पीटकर मार डाला ।

(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )

Comments (0)
Add Comment