अब सेल्फी से लगेगी डॉक्टरों की अटेंडेंस !

फतेहपुर– देश में इन दिनों मोबाइलों में सेल्फी का जमाना है। अब उत्तर प्रदेश में सेल्फी से अटेंडेस लगेगी। जी हां , उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्य योगी नाथ की प्रदेश में सरकार बनने के बाद से सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को समय से पहुँचने के निर्देश दिए है।

वहीं फतेहपुर जिले के राजकीय आयुवैदिक चिकित्सालय के डिप्टी डायरेक्टर ने पहली बार मोबाईल से सेल्फी लेकर अटेंडेस लगाने के निर्देश दिए हैं | आपको बता दे कि जिले की राजकीय आयुवैदिक चिकित्सालय में लगभग 90 लोगो का स्टाफ है और उनको राजकीय आयुवैदिक चिकित्सालय के डायरेक्टर ने दफ्तर से सेल्फी खींचकर हेड ऑफिस भेजने के निर्देश दिए है। जिससे लापरवाह कर्मचारियों पर लगाम लग जाएगी और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो जाएगी |

वहीं इस बारे में जब राजकीय आयुवैदिक चिकित्सालय डिप्टी सीएमओ से बात की तो उनका कहना था की डायरेक्टर ऑफिस से निर्देश आया है की सभी लोग अपनी अटेंडेंस सेल्फी खींचकर भेजंगे ,जिससे सभी लोग समय पर ऑफिस पहुंचे। जो हम लोग सेल्फी खींचकर डायरेक्टर ऑफिस भेज रहे है | प्रदेश सरकार की इस पहल से काम में तेज़ी आएगी और अधिकारी और कर्मचारी समय से पहुंचकर अपने अपने दायित्वो का समय से निर्वाहन करेंगे | 

डा० प्रमोद कुमारी ( डिप्टी  सीएमओ राजकीय आयुवैदिक चिकित्सालय ) का कहना था कि-‘ डायरेक्टर ऑफिस से निर्देश आया है कि सभी लोग अपनी अटेंडेंस सेल्फी खींचकर भेजंगे। जिससे सभी लोग समय पर ऑफिस पहुंचे। तो हम लोग सेल्फी खींचकर डायरेक्टर ऑफिस भेज रहे है | प्रदेश सरकार की इस पहल से काम में तेज़ी आएगी और अधिकारी और कर्मचारी समय से पहुंचकर अपने अपने दायित्वो का समय से निर्वाहन करेंगे। ‘

(रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

 

Comments (0)
Add Comment