हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है। जिले के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते झोलाछाप डॉक्टरों का व्यापार फलफूल रहा है।
झोलाछाप डॉक्टर बिना की डर के लोगो की जिंदगी के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे ही एक झोलाछाप के इलाज का शिकार हुआ बृद्ध और झोलाछाप के द्धारा उपचार के समय उसकी मौत हो गई। मामला हाथरस जिले के थाना हसायन क्षेत्र के गाँव वाण के रहने वाले एक बीमार बृद्ध को इलाज के लिये एक झोलाछाप डॉक्टर के पास लाया गया और झोलाछाप की लापरवाही से इलाज के दौरान से बृद्ध की मौत हो गई।
वही बृद्ध की मौत होने के बाद झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। झोलाछाप डॉ धर्मेंद्र पौरुष गाँव महौ के क्लीनिक के बाहर परिवार के लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया। अचानक वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों की सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और मामले की छानबीन में जुट गई।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)