खुलासा: फतेहपुर में दूसरे के रजिस्ट्रेशन पर मौत का लाइसेंस बांट रहे झोलाछाप डॉक्टर

झोलाछाप डॉक्टर का आतंक सातवें आसमान पर है

फतेहपुर: जनपद फतेहपुर के चौडगरा कस्बे में स्थित तुलसी हॉस्पिटल के झोलाछाप डॉक्टर का आतंक सातवें आसमान पर है. ये doctor दूसरे के रजिस्ट्रेशन पर मौत का लाइसेंस बांट रहे हैं.

जब मीडिया टीम द्वारा किसी झोलाछाप doctor के निजी अस्पताल का रियलिटी चेक किया जाता है तो डॉक्टर साहब मीडिया से बोलते हैं कि रजिस्ट्रेशन मेरे संबंधी का है .संबंधी के नाम के रजिस्ट्रेशन पर खुद झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को मनगढ़ंत दवाइयां दे रहे हैं .

फतेहपुर: गौशाला में सुरक्षित नहीं गौवंश, मृत पड़ी गायों को नोंच रहे जानवर

अब यह बड़ा सवाल है कि दूसरे के रजिस्ट्रेशन पर अन्य व्यक्ति कैसे दवा दे रहा है. झोलाछाप doctor की शिकायत सीएमओ महोदय से शिकायत की गई , लेकिन महोदय जी शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं.

doctor
Comments (0)
Add Comment