कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोगों को घरों से निकलने की आज्ञा दी गई है, इस आदेश का बदायूं के लोग भी पालन कर रहे हैं।ऐसे में बेजुबान जानवरों, बंदर और पशुओं के सामने खाने- पीने की काफी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. वहीं जिले में कोई जानवर भूखा न रहे, इसके लिए बुधवार को डीएम और एसएसपी (DM-SSP) बेजुबाने के मसीहा बन रोड़ पर निकले और बंदरों को खाना खिलाया. उन्होंने बंदरों को केला, ब्रेड के साथ पुड़ियां खिलाई.
ये भी पढ़ें..लखनऊ नगर निगम किशोरियों को बांटेगा नैपकिन
दरअसल शासन ने यह आदेश दिया था कि जिले में कोई भी जानवर भूखा न रहे और उनके खाने का इंतजाम किया जाए. बता दें कि इसके पहले भी डीएम और एसएसपी (DM-SSP) ने जानवरों के चारे और खाने का इंतजाम करवाया था. वहीं जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि यह निर्देश आया था कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी पशु, विशेष रूप से बंदर, गाय और अन्य जानवर भूखे न रहें. उनके खाने की व्यवस्था कराई जाए.
ऐसे में बुधवार को पशुपालन विभाग की तरफ से भोजन आया था. इसमें चने, केले आदि बंदरों को खिलाया गया है और कल भी खिलाया गया था. जहां भी कोई पशु मिल रहा है, उसे खाना दिया जा रहा है ताकि ये लॉकडाउन के दौरान भूखे न रहें.
ये भी पढ़ें..मास्क की बढ़ती किल्लत को लेकर SSP के आदेश पर शुरू की गई नई पहल