एटा–जनपद एटा में दोनों गनेशपुर, और ओँरनी गावों से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और तत्काल दोनों गाँव के बॉर्डर्स को सील कर 22 जगज को हॉट स्पॉट करते हुए सभी दोनों गांव वालों को होम क़्वारेंटाइन कर दिया गया और एटा डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कोरोना पॉजिटिव निकले।
दौनो गाँव गनेशपुर और ओरनी गाँव में लगातार पहुँचकर निरीक्षण कर रहे है, और दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का जायजा लिया और डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी ने अपने सामने ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी से ओरनी, और गनेशपुर गाँव मे पूरे गाँव को सैनिटाइज कराया गया और सफाई कर्मियों को साफ सफाई के निर्देश दिए है। और वही महिला सहित तीनों कोरोना पॉजीटिव मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है, वही ओरनी गाँव में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 10 जगह को हॉट स्पॉट घोषित कर गाँव के सभी जगहों को बैरीकेटिंग कराकर आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। और डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार ने कोरोना की लड़ाई में सभी ग्रामवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की है।
इसके साथ ही ऐसे जिले के अधिकारियों व कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे जिला प्रशासन और पुलिस अधिकरियों का लोग जगह-जगह जोरदार पुष्प बर्षा कर सम्मान करते देखे जा सकते है।
(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)