फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ ने प्रदेश को चौबीस घंटे विद्युत देने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया और जले हुए ट्रांसफार्मरों को 48 घंटे में बदलने को कहा लेकिन विद्युत विभाग ने सूबे के मुखिया के फरमानो की धज्जिया उड़ा दीं।
विद्युत विभाग के आलाधिकारी की हीलाहवाली को देखते हुए किसानो द्वारा शिकायत करने पर आज डीएम आंजनेय सिंह ने फतेहपुर जिले के विद्युत विभाग के स्टोर रूम में छापेमारी की और अधिकारियो को फटकार लगाई। डीएम से किसानों ने मिलकर शिकायत की थी कि ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद उन लोगों को समय से नए ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाते जिससे खेती किसानी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद आज डीएम ने अचानक आज बिजली विभाग के स्टोर में छापेमारी की।
वहीँ इस मामले में डीएम आंजनेय सिंह ने बताया की किसानों की शिकायत पर आज हम यहाँ आये हैं और किसानो को ट्रांसफार्मर क्यों नहीं मिल पा रहा है इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों से ली है और निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द किसानों को ट्रांसफार्मर मुहैया कराया जाए जिससे किसानो की फसल बर्बाद न हो सके।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)