औरैया– रुपये की भूख ने एक लिपिक को इसकदर अंधा बना दिया कि अपनी सैलरी से भी उसका पेट नही भरा तो उसने कई कर्मचारियों की सैलरी का गबन कर अपने एकाउंट में स्थान्तरित करा ली।जब यह मामला खुला तो जिले के उच्च अधिकारों ने इस मामले की दिबियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
औरैया जिला मुख्यालय ककोर मे तैनात भूलेख लिपिक अमित श्रीवास्तव द्वारा तीन राजस्व निरीक्षको के वेतन को गलत तरीके से अपने खाते मे ट्रांसफर करके खर्च किये जाने के बाद डीएम श्री कांत मिश्रा ने आरोपी लिपिक अमित के खिलाफ न सिर्फ दिबियापुर थाने मे गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करा दिया है बल्कि लिपिक को निलंबित भी कर दिया है। आपको बता दे कि लिपिक द्वारा अजीतमल ,विधूना और औरैया के राजस्व निरीक्षको का छह लाख रुपये से अधिक वेतन को अपने खाते मे ट्रासंफर कर लिया था। जिसकी जांच एस डी एम अजीतमल द्वारा करायी जा रही थी और जांच मे दोषी पाये जाने के बाद डीएम ने लिपिक को निलंबित करने के साथ साथ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।
(रिपोर्ट -वरुण गुप्ता,औरैया )