वाराणसी– वाराणसी में गुरुवार को बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री बांटने के दौरान डीएम सुरेंद्र सिंह अचानक ही एक दीवार से गिर गए। इसकी वजह से एनडीआरएफ के एक जवान घायल हो गया।
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गंगा और वरुणा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बाढ़ की भयावह स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने ऐसे इलाकों में पीड़ितों के लिए कैंप की व्यवस्था की है, साथ ही पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा रहे है। आज वाराणसी का प्रशासनिक अमला बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निकला था।
बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करने के साथ वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी बाढ़ राहत सामग्री बांट रहे थे लेकिन सामग्री बांटने घर पर चढ़े जिलाधिकारी के पास की दीवार गिर गयी जिलाधिकारी भी दीवार सहित नीचे गिर लेकिन नाव और प्रशासनिक टीम ने उन्हें बचा लिया। इस हादसे में एनडीआरएफ का एक जवान घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।