डीएम ने छात्रों से पूछा प्रधानमंत्री का नाम, नहीं मिला जवाब

बहराइच– प्रदेश की योगी सरकार सरकारी स्कूलों में  शिक्षा व सुविधाओं को बेहतर करने के लिये करोड़ो रूपये खर्च कर बच्चों को निजी क्षेत्रों के स्कूलों के समकक्ष लाने का दावा कर रही है । लेकिन ये दावे जमीनी स्तर पर कितने सच है । 

इसका एक उदाहरण प्रदेश की शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में देखने को मिला जहां पर स्थापित बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को देश के प्रधानमंत्री का नाम तक नही पता दरअसल जिलाधिकरी माला श्रीवास्तव विद्यादान मुहिम के तहत  नगर के अकबरपुरा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने पहुंची इस दौरान जब उन्होंने कक्षा में मौजूद छात्रों से बातचीत करते हुये पूछा की देश के प्रधानमंत्री कौन है । तो वहां मौजूद कोई छात्र नाम नही बता पाया जिसके बाद जिलाधिकरी ने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने की बात कही । 

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की ओर से जिले के सरकारी प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में विद्यादान मुहिम चलायी जा रही है । इसी कड़ी में आज दोपहर वो नगर के अकबरपुरा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने पहुंची । सवाल जवाब के दौरान उन्होंने छात्रों पूछा की देश के प्रधानमंत्री कौन है । तो क्लास में मौजूद किसी छात्र को पी एम नरेंद्र मोदी का नाम तक नही पता था । जिसके बाद उन्होंने खुद छात्रों को उनका नाम बताया । जिलाधिकारी ने विद्यालय में मौजूद शिक्षकों से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण व बेहतर शिक्षा देने की बात कही है । 

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Comments (0)
Add Comment