मुख्यमंत्री के आगमन स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

बहराइच– उर्रा में 16 अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी। इसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी ने एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ मैदान स्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों की जानकारी ली। हेलीपैड व्यवस्था व ग्रामीणों के बैठने की व्यवस्था देखी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

बलहा विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्तूबर को सभा को संबोधित करेंगे। उर्रा बाजार निवासी सत्यनारायण गुप्ता के खेत में हेलीपैड व सभा स्थल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी शंभु कुमार, एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एडीएम जयचंद पांडेय, उपजिलाधिकारी केपी भारती के साथ उर्रा पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री स्थल का जायजा लिया। हेलीपैड व मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था देखी। रैली स्थल पर कई मजूदरों को लगाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि लोगों के लिए पानी, दर्शक स्थल के साथ हेलीपैड की व्यवस्था बेहतर की जाए। साथ ही दूर दराज से आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग, सुरक्षा का भी अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान एएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह, सीओ अरुणचंद, एसओ हर्षवर्द्धन सिंह, चौकी इंचार्ज, शैलेंद्र साहनी, मोनू शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

DM and SP inspected
Comments (0)
Add Comment