लखनऊ: सर्जिकल मास्क व सेनेटाइज़रो की कमी और अधिक मूल्य पर विक्रय करने के सम्बंध में प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए DM अभिषेक प्रकाश द्वारा निर्देश दिए गए कि जनपद लखनऊ दवा विक्रेता संघ, ट्रांसपोर्टर संघ और सी0एफ0ए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाए और यदि उक्त आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी आ रही है तो उसको आपसी समन्वय स्थापित कर के पूरा किया जाए और निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित कराया जाए और यदि उक्त चीज़ों की जमाखोरी या अधिक मूल्य पर विक्रय किय्या जा रहा है तो ऐसे व्यक्तियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 188 के तहत कड़ी विधिक कार्यवाही कर के प्रतिदिन कृतकार्यवाही से अवगत कराया जाए।
यह भी पढ़ें-Covid-19: हाईटेक हो रहा आपदा राहत कंट्रोल रूम, ऐसे करेगा काम…
DM ने बताया कि किसी भी दशा में इन आवश्यक चिज़ों की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगो को बख्शा नही जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि सम्बंधित अधिकारी व समस्त ड्रग्स इंस्पेक्टर अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और दुकानों की निरंतर चेकिंग करते रहे, ताकि मास्क और सेनेटाइज़रो कि कालाबाज़ारी पर पूर्णतया रोक लगाई जा सके।
DM के निर्देशों के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा एक बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर-पूर्वी) श्री के0पी0 सिंह , श्री बृजेश कुमार औषधि निरीक्षक, सुश्री माधुरी सिंह औषधि निरीक्षक, लखनऊ दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री गिरिराज रस्तोगी, ट्रांसपोर्टर संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार छावड़ा एवं श्री राजू अनेजा, श्री सुदीप दुबे, सी0एफ0ए0 के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :-
1- जनपद लखनऊ में थोक विक्रेता के संघ ने बैठक में सुझाव दिया कि थोक विक्रेता के कुछ पदाधिकारी फुटकर औषधि विक्रताओं को अपने वाहनों से सेनेटाइजर एवं मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे, जिसके क्रम में 04 वाहनों को फ्लैक्सी बैनर लगवाकर स्वीकृति दी गयी, कि जिन-जिन क्षेत्रों में उपलब्धता न हो, उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके।
2- थोक व्यापारियों द्वारा अनुरोध किया गया कि उनके वाहन को आवागमन में कोई परेशानी न हो, जिसके क्रम में पुलिस प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है की इस प्रकार के वाहनों को कदापि नही रोका जाए।
3- बैठक में उपस्थित ट्रांसपोर्टर संघ के अध्यक्ष ने अवगत कराया कि मालवाहक वाहनों को अन्तर्जनपदीय एवं गैर जनपदीय आवागमन में कठिनाई हो रहीं है, जिसके कारण ट्रांसपोर्ट का कार्य बाधित हो रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, गृह, उ0प्र0 शासन, अपर मुख्य सचिव, परिवहन, उ0प्र0 शासन, परिवहन आयुक्त, उ0प्र0, प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा, उ0प्र0 शासन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, पुलिस आयुक्त, लखनऊ महोदय को ट्रांसपोर्ट के सुचारू रूप से संचालन हेतु पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
DM के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व के में आज सेनेटाइजर के निर्माण इकाईयों पर छापेमारी/स्टॉक सत्यापन की कार्यवाही की गयी, जिसमे जनपद में पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर उपलब्ध पाए गए।