शौहर ने भेजा फोन पर SMS से ‘तलाक’

हरदोई–भले ही सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध करार दिया हो और केंद्र सरकार को तीन तलाक को लेकर कानून बनाने के लिए कहा हो; लेकिन सरकार और सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ।

ताजा मामला हरदोई में सामने आया है शादी के 5 साल बाद युवती को उसके शौहर ने मोबाइल पर संदेश भेज कर तलाक दिया है । महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी करने के चलते तलाक देने का आरोप लगाया है । अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है । पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके में गौशाला मोड़ निवासी शीवा पुत्री गयासुद्दीन के पति इमरान हुसैन ने उसे फोन पर SMS के जरिए तलाक भेजा है ।मामले की शिकायत करने पहुंची शीवा  ने अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह को मिलकर बताया की 20 नवंबर 2013 को उसकी शादी दिल्ली के गुजरात कॉलोनी निवासी इमरान हुसैन के साथ हुई थी।शादी के बाद पति पत्नी के बीच कुछ अनबन हुई ।दरअसल उसका पति इमरान हुसैन दूसरी शादी करना चाहता है और उससे पीछा छुड़ाना चाहता है ।लिहाजा उसने उस को दरकिनार करना शुरू कर दिया और फोन से तलाक भेजा है ।

इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है ।इनकी काउंसलिंग कराई जा रही है और जांच कराई जा रही है । उसके बाद फिर कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Comments (0)
Add Comment