…जब कप्तान साहब बने डॉक्टर, बीच सड़क पर घायलों का किया इलाज

बहराइच– जिले के पुलिस अधीक्षक ने सड़क के किनारे दो युवकों को घायल अवस्था मे देख अचानक अपनी गाड़ी को रोकवाते हुये घायलों के पास पहुंच गये । 

इस दौरान एक युवक की नाक से खून निकलता देख उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी से फ़ास्ट एड बॉक्स को मंगवाकर युवक का सड़क पर ही इलाज करते हुये उनके परिजनों को सूचना दी । जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल को अपने साथ लेकर चले । 

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि हम लोग एडीजी की मीटिंग से वापस लौट रहे थे । तभी गोंडा बहराइच मार्ग पर मुंडेरवा माफी के पास बाइकों की टक्कर से दो युवक घायल अवस्था मे दिखाई पड़े एक युवक की नाक में चोट के साथ खून निकल रहा था । ये देखकर उसे तुरंत तात्कालिक चिकित्सा दी ।जिससे नाक से निकल रहे खून को रोका जा सके । घायलों के परिजनों को सूचना दी गयी जिसके बाद वो लोग दोनों युवकों को अपने साथ लेकर चले गये ।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Comments (0)
Add Comment