जिला पंचायत कर्मचारी कर रहे हैं दुकानदारों से अवैध वसूली

वाराणसी–वाराणसी में जिला पंचायत के कुछ कर्मचारियों द्वारा जिले की कुछ जगहों पर दुकानदारों से जबरिया उनका उत्पीडन कर अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

वाराणसी जिले के मंडुवाडीह बाजार, शिवदासपुर, लहरतारआ , आदि क्षेत्रों में दुकानदारों को सड़क चौड़ीकरण करने के नाम पर हटाया जा रहा है। जिला पंचायत कर्मचारियों द्वारा फर्जी रसीदें बिना धनराशि भर दिए जा रहे है तथा उन्हें धन उगाही के लिए जिलापंचायत कार्यालय में बुलाया जा रहा है।कर्मचारियों के इस कृत्य से दुकानदार भयभीत हो गए हैं। कुछ दुकानदारों ने स्थानीय जिला पंचायत सदस्यों से इस संबंध मे अनुरोध भी किया है। जिलापंचायत के कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार के उत्पीड़न से जहाँ स्थानीय दुकानदार आतंकित है वहीं उन्होंने फैसला लिया है कि इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर से मुलाकात कर जिलाधिकारी, मंडलायुक्त वाराणसी से जिलापंचायत कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे उत्पीडन के संबंध मे मुलाकात कर अपनी ब्यथा बताएंगे।

साथ ही साथ दुकानदार स्थानीय प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य से भी मुलाकात कर कर्मचारियों द्वारा इस तरह की दमनात्मक कार्यवाही के विषय में जानकारी देंगे । इसके अलावा इनके द्वारा इस कृत्य के लिए शासन स्तर पर भी सूचित करने का मन बनाया है। सबसे मजे की बात ये है कि इन सारी घटनाओं के समय अपर जिला पंचायत मुख्य अधिकारी खुद साथ थे। 

रिपोर्ट-बृजेन्द्र बी यादव, वाराणसी  

Comments (0)
Add Comment