जहानाबाद :हादसे में पीड़ित परिवार को जिला पंचायत सदस्य ने दिलवाई आर्थिक मदद

फतेहपुर– जहानाबाद के ग्राम पोजेपुर में कल तड़के हुयी घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत जहानाबाद की सदस्य जयंत्री देवी वर्मा ने अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की पहल की। 

बता दें कि जहानाबाद कस्बे के अंतर्गत हाईवे के किनारे ही स्थित पोजेपुर गाँव में कल तड़के एक भीषण हादसा हो गया था। सुबह लगभग 5 बजे अनार , अंगूर से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे स्थित एक मकान में ठोकर मारते हुए पलट गया। जिससे घर के अंदर छप्पर के नीचे सो रहे पिता – पुत्र की ट्रक के नीचे दब कर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को ट्रक चलाते समय नींद आ जाने की वजह से इतनी बड़ी घटना हो गयी।

यह भी पढ़ें :- ट्रक ड्राइवर की झपकी ने पिता – पुत्र को सुला दिया ‘मौत की नींद’…

ट्रक ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। मृतकों के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। घर पूरी तरह तहस – नहस हो गया है। वहीं घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस पूरी घटना की जाँच – पड़ताल में जुट गयी । इस घटना के बाद घटनास्थल पर इलाकाई नेताओं का भी दौरा शरू हो गया। मौके पर जैसे ही जहानाबाद जिला पंचायत की सदस्य जयंत्री देवी पहुंची ; लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। जिला पंचायत सदस्य ने लोगों की पूरी बात सुनी और परिवार की महिलाओं को ढांढस बंधाया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करवायी।  

(रिपोर्ट – श्वेता सिंह , फतेहपुर )

Comments (0)
Add Comment