एक साल से दौड़ रहे योजना लाभार्थी को जिलाधिकारी ने दो घंटे में दिलाया मुद्रालोन

हरदोई– जनता मिलन में एक साल से प्रधानमंत्री मुद्रालोन योजना के लिए दौड़ रहे रजनीश कुमार पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम रमापुर परगना पछोहा तहसील सवायजपुर ने शिकायती प़त्र देकर अवगत कराया कि ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त भरखनी द्वारा उसको लोन के लिए दौड़ाया जा रहा है और मुद्रालोन स्वीकृत नहीं किया जा रहा है । 

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल बैंक प्रबन्धक से बात की और उनके सख्त निर्देश पर मुद्रालोन की सभी औपचारिकतायें पूरी करते हुए मुद्रालोन स्वीकृत पत्र शीघ्र जिलाधिकारी को बैंक प्रबन्धक ने उपलब्ध कराया । इस तरह डीएम ने अपने कड़े निर्देशन में पीड़ित का मुद्रालोन दो घंटे में स्वीकृत कराकर मुद्रालोन स्वीकृत प़त्र अपने कलेक्ट्रेट कक्ष में रजनीश कुमार को प्रदान किया । 

जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों, बैंक प्रबन्धकों को सख्त निर्देश दिये है कि प्रदेश एवं भारत सरकार की लाभप्रद योजनाओं से लाभन्वित होने वाले किसी भी पात्र को दौड़ाया न जाये और उनको लाभ समयसीमा के अन्तर्गत दिया जाये । उन्होने जनपद वासियों से कहा है वह अपनी किसी भी समस्या के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन के समय प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक मिल सकते है। उन्होंने कहा शिकायत एवं समस्या का समाधान तत्काल कराया जायेगा ।

रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई 

 

Comments (0)
Add Comment