हरदोई– यूपी बोर्ड परिक्षा में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी आला अधिकारी पूरे जोर – शोर से लग्र हैं। संडीला अंतर्गत बेंहदर ब्लॉक के संतोष इंटर कालेज में बाइक से पहुंच कर डीएम पुलकित खरे और हरदोई पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कालेज में छापा मारा।
नकल माफियाओ के ऊपर नकेल कसने के लिए जिले के अधिकारी नए नए प्रयोग कर रहे हैं। इसका जीता जागता प्रमाण आज उस वक्त देखने को मिला जब जिलाअधिकरी और पुलिस अधीक्षक बाइक पर ही नकल को पकड़ने निकल पड़े। जिससे जिले भर के स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम और कप्तान को देख कालेज में भगदड मच गयी। वही इस कार्य शैली से अधिकारियो की जिले में खूब वाहवाही हो रही है और इस काम की खूब प्रशंशा की जा रही है।
बता दें सरकार की सख्ती के बावजूद भी नकल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। हरदोई में नकल माफियाओं ने 9 फरवरी को होने वाले अंग्रेजी के पेपर को एक दिन पहले ही लीक कर दिया। समय रहते प्रशासन ने सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर इलाहाबाद बोर्ड से दूसरा पेपर मंगाकर सभी जगहों पर पहुंचा दिए हैं इस दौरान करीब 85 परीक्षा केंद्र प्रभावित हुए हैं जिन पर बदले हुए पेपर पहुंचाए गए हैं।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )