एटा–जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। एक बीमार मरीज को हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध ना होने पर बीमार मरीज इमरजेंसी के बाहर गेट पर ही चादर बिछा कर लेटने को मजबूर हो गया।
ओस जिला अस्पताल की ऐसी तस्वीरें देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा पर इन डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों का दिल नहीं पसीजा और तमाशबीन बनकर ये पूरा माजरा देखते रहे। वही जिन डॉक्टरों को हम भगवान का दूसरा रूप कहते हैं वही मरीजों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे वह देखते और सुनते हुए शर्म आती है। एटा शहर की निवासी रुकसाना जब अपने बीमार पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो वहां पर उनके पति की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे कोई बेड उपलब्ध नहीं कराया तो उसका बीमार पति इमरजेंसी के गेट पर ही चादर बिछा कर लेट गया। कई घंटों तक लेटे रहने के बावजूद भी किसी ने भी उसको यह नहीं पूछा क्या परेशानी है क्या वजह है और आप यहां पर क्यों लेटे हैं।
वही जब इस बारे में हॉस्पिटल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं गई। जबकि आज ही एटा के महिला हॉस्पिटल में सहायक नोडल अधिकारी सौम्या पांडे ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया था उसके बावजूद भी इन हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारियों पर उसका भी खौफ नहीं था। वही इस एटा के जिला अस्पताल में अब मरीज शायद भगवान भरोसे ही हैं।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)