एटा– जनपद एटा के पत्रकारों में आज भारी आक्रोश देखने को मिला है, जिसकी वजह से जनपद के सभी संगठनो के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। बताया जाता है कि बिगत दिनों एक पत्रकार द्वारा अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर शराब पीते हुए अस्पताल कर्मी का वीडिओ बना लिया था।
बस इसी बात से नाराज होकर अस्पताल कर्मियों ने स्थानीय पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से एससी / एसटी का मामला दर्ज करा दिया है। इसलिए आज सभी पत्रकारों ने एकत्रित होकर डीएम और एसएसपी से मिल कर इसका विरोध जताया है क्योंकि यदि इस तरीके से किसी भी पत्रकार पर खबर कवरेज करने पर मामला दर्ज कराये जायेगे तो फिर पत्रकार कैसे अपना काम कर पाएंगे। फ़िलहाल एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्यबाही करने की बात कही है।
ये पूरा मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र का है बिगत दिनों गोविन्द गुप्ता नामक पत्रकार ने अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर शराब पीते हुए अस्पताल कर्मी का वीडियो बना लिया था। बस इसी बात से नाराज होकर अस्पताल कर्मियों ने स्थानीय पत्रकार पर दबाब बनाने के लिए फर्जी तरीके से एससी / एसटी का मामला दर्ज करा दिया है। बताया जाता है कि खबर कबरेज करने के बाद अस्पताल कर्मियों ने पीड़ित पत्रकार के साथ अभद्रता भी की थी जिसकी शिकायत पत्रकार ने थाना अलीगंज में की थी। इसलिए अस्पताल कर्मियों ने भी थाना अलीगंज में फर्जी तरीके से एससी / एसटी का मामला दर्ज करा दिया है। इस लिए आज सभी पत्रकारों ने एकत्रित होकर डीएम और एसएसपी से मिल कर इसका विरोध जताया है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)