लखनऊ–राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने फर्रुखाबाद से संयुक्त परिषद का जन जागरण अभियान शुरू करने के बाद आज लखनऊ में संयुक्त परिषद के तेज कुमार प्लाजा स्थित कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया ।
उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि कर्मचारियों की मांगों के प्रति अधिकारियों के नकारात्मक रवैया के कारण कर्मचारियों में अत्यधिक रोष है। कर्मचारी आर पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं ।जनपदों के कर्मचारी संयुक्त परिषद के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 20 दिसंबर को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन एवं विधानसभा मार्च में प्रतिभाग करने के लिए कर्मचारियों का उत्साह चरम पर है। जे एन तिवारी ने आशा व्यक्त किया है कि 10000 से भी अधिक कर्मचारी 20 दिसंबर को लखनऊ के जीपीओ पार्क पर धरना देंगे। कार्यक्रम को धार देने के लिए संयुक्त परिषद की जनपद शाखाओं का पुनर्गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत राजेश निरालाको जनपद शाखा फर्रुखाबाद, मुकेश सिकरवार को जनपद शाखा आगरा, उमेश चंद्र शर्मा को जनपद शाखा फिरोजाबाद, मनोज यादव को जनपद शाखा मथुरा, अमित वर्मा को जनपद शाखा कानपुर का संयोजक एवं डीपी सिंह गौड़, को जनपद शाखा झांसी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
सभी मनोनीत पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित जनपद में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा अधिकृत पदाधिकारी नामित किए गए हैं। सभी पदाधिकरियो को आगामी छह माह में अपनी-अपनी जनपद शाखाओं का चुनाव संयुक्त परिषद के संबद्ध संगठनों के साथ समन्वय एवं संपर्क कर कराने को कहा गया है।