जिला कृषि अधिकारी का छापा, उर्वरक की दुकान का लाइसेंस निलंबित

बहराइच–जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ गुरुवार को खैरा बाजार में खाद व बीज की दुकानों पर छापेमारी की। बिना लाइसेंस के बीज बिक्री होती मिली। इस पर व्यवसायी का खाद व बीज का लाइसेंस सीज कर दिया गया।

महसी तहसील के खैरा बाजार में विनोद कुमार की खाद भंडार की दुकान पर गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय पहुंचे। जिला कृषि अधिकारी के निरीक्षण में एसएसपी खाद 30 बोरी मिली। लेकिन एमओपी संदिग्ध मिला। इस पर खाद व बीज का लाइसेंस सीज कर दिया गया। खाद का नमूना जांच के लिए भेजा गया। इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने सीज कर दिया गया है। बाजार में ही सलामत उल्ला के खाद के दुकान में 78 बोरी बीज मिली। लेकिन इसके कोई कागजात नहीं थे। स्टाक रजिस्टर, बिक्री समेत अन्य कमियां मिलीं। इस पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। उमरी दहलों में स्थित यादव खाद भंडार निरीक्षण के दौरान कोई अभिलेख न दिखाने पर नोटिस जारी किया गया। अंकुर तिवारी खाद भंडार उर्वरक व बीज बिक्री की व्यवस्था न होने पर नोटिस जारी किया गया।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि तीन नमूना जांच के लिए भेजा गया है। जबकि चार व्यवसायियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि साधन सहकारी समिति उमरी दहलो साढ़े तीन बजे ही बंद मिला।जबकि इस समय रबी फसलों के बोआई का समय चल रहा है। इस समिति के सचिव को फटकार लगाते हुए समय से केंद्र संचालित किए जाने की बात कही। इस दौरान सुशील प्रजापति समेत व्यापारी व अन्य मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

District agricultural officer raid
Comments (0)
Add Comment