चुनाव से दो महीने पहले मंडी खाली करने का तुगलकी फरमान,व्यापारियों-किसानों में आक्रोश

प्रतापगढ़ — जिला प्रशासन ने चुनाव से दो महीने पहले मंडी खाली करने का फरमान जारी किया है। प्रशासन इस फरमान से मंडी समिति के आढ़ती, मजदूर और किसानों में जबरजस्त आक्रोश व्याप्त है।

वहीं आक्रोशित व्यपारियों ने मंडी गेट पर जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। किसान, मजदूर और आढ़ती अपने हाथों में चुनाव बहिष्कार की घोषणा की तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे है। 

बता दे कि जिले में छठवें चरण में चुनाव है। गत चुनावों में काउंटिंग के एक सप्ताह पहले मंडी खाली कराई जाती रही है। चुनाव के समय गेट नम्बर 1 से बैरिकेटिंग करके पश्चिमी हिस्से के शेड में बैलट बॉक्स और ईवीएम रक्खी जाती रही है।

लेकिन इस बार दो माह पहले खाली कराने से ढाई सौ व्यापारियो का लाखों का नुकसान तो होगा ही तीन से चार हजार किसान जो सब्जी की खेती पर निर्भर है उनकी तैयार सब्जी भी नष्ट होने का खतरा है इतना ही नही इस मंडी में मजदूरी करके जीवनयापन करने वाले लगभग एक हजार मजदूरों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Comments (0)
Add Comment