जनता की जान से यूं खिलवाड़ करते हैं शॉपिंग मॉल, जांच में उड़े होश

बलिया–गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड के बाद देश में फायर सेफ्टी को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। बलिया जिला प्रशासन ने जब बलिया शहर के माल की सघनता से जांच की तो उसमे तमाम खामिया मिलीं।

मॉल की चकाचौंध और खूबसूरत सामानों का डिस्प्ले।.. हम सभी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यही वजह है की सैकड़ों की संख्या में लोग मॉल में शॉपिंग करना पसंद करते है। पर क्या आपको पता है की जो माल आपकी जेब ढीली करता है वो आपकी जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ करता है। सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड के बाद देशभर में फायर सेफ्टी को लेकर जांच की जा रही है। ऐसे में बलिया जिला प्रशाशन ने जब चौक स्थित एक माल की जांच की तो उसके होश उड़ गए। माल में आने और जाने के लिए महज एक ही इंट्री प्वाइंट था वही माल के अंदर ऊपरी तलों  तक जाने आने के लिए महज एक ही सीढ़ी मौजूद थी जिस पर बेतरतीब सामान रखे हुए थे। इस माल में जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया की फायर इक्यूपमेंट भी सही जगहों पर नहीं लगाए गए हैं। यही नहीं माल में पार्किंग की कोई व्यवस्था तक नहीं यानी कोई हादसा होने पर पब्लिक मॉल से बाहर भी नहीं निकल सकती। 

हालांकि बलिया सदर के सीटीमजिस्ट्रट का कहना है की खामियों के विरुद्ध मॉल को नोटिस दे दी गई है। जल्द ही जांच कर कानूनी कार्यवाई भी की जाएगी। लिहाजा चकाचौंध के पीछे छुपी चूक कभी भी बड़े हादसे को बुलावा दे सकती है। हालांकि मॉल के मैनेजर का कहना है की फायर सेफ्टी से लेकर एग्जिट तक सभी सुरक्षा इंतजाम किये गए है पर वो इंतजाम कहा है इसका जबाब देने में नाकाम रहे।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Comments (0)
Add Comment