फर्रुखाबाद–प्रदेश सरकार ने पालीथिन पर पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया था लेकिन जिला प्रसाशन उसकी इस पाबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है जिसका सबूत शहर से लेकर गंगा घाट पर पालीथिन का प्रयोग किया जा रहा है।
शुरुआती दौर में नगर पालिका व जिला प्रसाशन ने चेकिंग अभियान के नाम पर केवल खाना पूर्ति करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।फिर क्या था पालीथिन छोटे दुकानदार से लेकर बड़े दुकानदार इस्तेमाल करने लगे है।जिस कारण सैकड़ो गौ वंश की मौत हो चुकी है वही पालीथिन से नाले चोक हो रहे जिससे पूरे शहर से लेकर गंगा घाट पर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है।लेकिन अधिकारी अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही की है।जिस कारण गंदकी पर रोक नही लग पा रही है।एडीएम न्यायिक भानू प्रताप सिंह यादव ने बताया कि जानकारी हुई है कि पालीथिन बन्द नही हुई है उसके लिए कल से दोबारा अभियान चलाया जाएगा जिससे पालीथिन को पूर्ण रूप से बन्द कराया जा सके।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)