औरैया–भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने के बाद पहली बार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 06 जुलाई को औरैया आ रहे है । जिले के आलाअधिकारियों को मुख्यमंत्री के आने की खबर लगने के बाद उन सभी जगहों का कायाकल्प कर दिया गया है।
जिन जगहों पर मुख्यमंत्री दौरा करेंगे।फिलहाल सबसे बड़ी जिम्मेदारी उनकी सुरक्षा की है जिसको औरैया पुलिस कप्तान ने प्रोग्राम का खागा तैयार कर सुरक्षा के खासे इन्तजाम किये है। औरैया स्थिति गेल गांव में आज मुख्यमंत्री की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने बैठक कर आने अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री योगी कल 12:40 पर गेल गांव के हेलीपेड पर उतरेंगे।गेल गांव में उतारने के बाद मुख्यमंत्री स्कूल व जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।इसके बाद मुख्यमंत्री गेल ऑडिटोरियम में भाजपा की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।स्कूल और अस्पताल के निरीक्षण को लेकर प्रशासन ने विद्यालय और अस्पताल की साज सज्जा व रंगाई पुताई करवा दी है।मुख्यमंत्री का फ्लीट जहां से गुजरेगा उन सड़को का निर्माण कर उन्हें चमकाया जा रहा है ।मुख्यमंत्री इस दौरे में विकास भवन व कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करेंगे व विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।मुख्यमंत्री औरैया में लगभग 5 घंटे रहेंगे।जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिये है।
( रिपोर्ट- वरूण गुप्ता, औरैया )