बहराइच–प्रदेश में अचानक बड़ी ठंड के बाद सरकार की और से निर्धनों व असहायों को कंबल देने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके बाद मिहीपुरवा स्थित नवयुग इंटर कालेज में जिलाधिकारी शम्भू कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा 100 गरीब निर्धन निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
सरकार की मंशा के अंतर्गत गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरित किये जाने की महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा तहसील प्रशासन द्वारा कम्बल वितरण की व्यवस्था की गई थी। जिसमें जिलाधिकारी शम्भू कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर ने मिहीपुरवा, परवानीगौड़ी तथा मोतीपुर के गरीबों को कम्बल वितरित किया गया और कहा कि यदि कोई गरीब कम्बल पाने से वंचित रह गया हो तो तहसील के अधिकारियों को बताकर कम्बल प्राप्त कर सकता है |
कम्बल वितरण में उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार राजकुमार, कानूनगो मुरारी लाल, मोतीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिहीपुरवा अख्तर अली आदि लोग उपस्थित रहे ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)