एटा: हॉटस्पॉट गांव में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन लोग घायल

एटा–एटा जनपद में COVID-19 से बने हॉटस्पॉट गणेशपुर गाँव में दो पक्षों में भैंस को डंडा मारने पर खूनी खेल शुरू हुआ है। विवाद में दोनों तरफ से लगभग दर्जन भर से ज्यादा लोग गम्भीर घायल हो गए हैं।

घटना की वजह भैंस को पानी पिलाते समय डंडा मारने से विवाद बताया जा रहा है और दोनों पक्षों के 1 दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। खूनी संघर्ष में कई रक्तरंजित हुए लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि गणेशपुर गांव हॉटस्पॉट बना हुआ है। वही आपको बता दें कि इसी गांव 6 लोग कोरोना वायरस के शिकार भी हो गए हैं, जिला प्रशासन ने गांव को चारों तरफ से सील कर भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर उसके बाद भी खूनी खेल थमने का नाम नही ले रहा है। पूरा मामला एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर गांव का है।

पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और पुलिस अधिकारी अभी मामले में कुछ बताने को तैयार नही है। वही पुलिस घायलों के इलाज के बाद जाँच करने के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

 

disputeganeshpurhotspot village etahtwo parties
Comments (0)
Add Comment