महिला थाना इंचार्ज ने जोड़ो को मिलाया

जनपद हापुड़ की महिला थाना पुलिस की मेहनत एक बार फिर से रंग लाई है जहां महिला थाने ने करीब डेढ़ सौ पति-पत्नी के जोड़ों की काउंसलिंग कर फिर से एक बार मिलाने का काम किया है जिसके बाद पति पत्नी काफी खुश दिख रहे है ।

यह भी पढ़ें-हाथरस जा रही प्रियंका गांधी से पुलिसकर्मी ने की ये हरकत…

आपको बता दें लोक डाउन से अगस्त तक करीब ढाई सौ ऐसे मामले महिला थाने में दर्ज कराए गए थे ।जिसमें महिला थाना इंचार्ज व महिला थाने की पूरी टीम ने अच्छा कार्य करते हुए करीब डेढ़ सौ जोड़ों को मिलाने का काम किया है तो वहीं आज महिला थाने पर इन सभी को बुलाकर एक दूसरे के गले में माला डलवाई गई और मुंह मीठा कराया गया और सभी को समझाया गया कि परिवार में छोटी मोटी लड़ाई झगड़े होते रहते हैं उनको घर पर ही बैठकर सुलझा लेना चाहिए और महिला थाने का हमेशा से प्रयास रहा है किसी का घर उजड़े नहीं बल्कि उसको बसाया जाए ।अभी भी कुछ मामले महिला थाने में चल रहे हैं कोशिश की जा रही है कि उनका भी निपटारा भी जल्द से जल्द कर दिया जाए ओर वो लोग भी इन जोड़ो की तरह फिर से एक साथ रहने लगे ।

(रिपोर्ट – सोनू त्यागी , हापुड़ )

 

disputehusbandpolicewoman thanaवाइफहसबैंड
Comments (0)
Add Comment