बहराइच — शहर के गुल्लाबीर मंदिर परिसर से रविवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि
पीएम मोदी को दोबारा जीत की शुभकामनाएं देने के कारण एक वरिष्ठ नेता का नाम स्टार प्रचारक की सूची से काट दिया गया। डिप्टी सीएम ने जनता से आह्वान किया कि इस बार ईवीएम का बटन दबाते समय सपा, बसपा और कांग्रेस के स्वाहा मंत्र का जाप जरूर करें।
बता दें कि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा निर्धारित समय से करीब चार घंटे की देरी से अंबेडकरनगर से होते हुए हेलीकाप्टर से बहराइच पहुंचे थे। शाम पांच बजे के करीब गुल्लाबीर के मैदान से उन्होंने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि संसद में पीएम मोदी को सपा के एक वरिष्ठ नेता ने दोबारा प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी थी। जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका नाम स्टार प्रचारक की सूची से ही गायब कर दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि विपरीत विचारधारा के सभी दल मिलकर मोदी को हराने में लगे हुए हैं।
लेकिन इस बार भाजपा यूपी में ७४ सीटों के पार का आंकड़ा हासिल करेगी। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जनता इस बार मतदान केंद्र पर पहुंचें तो ईवीएम का बटन दबाते समय ऊं नमो नम: बसपा स्वाहा, सपा स्वाहा और कांग्रेस स्वाहा के मंत्रोच्चार का जाप जरूर करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री एक चौकीदार के रूप में पूरे देश की रक्षा व खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। अब सभी की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र से एक-एक चौकीदार को सांसद के रूप में जिताकर दिल्ली भेजें। विशिष्ट अतिथि समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार आम जनता के हितों की रक्षा और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है।
भाजपा कार्यकर्ता एक चौकीदार के रूप में काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी भिखारी सिंह, लोकसभा प्रभारी सूर्यनारायण तिवारी, विधायक सुभाष त्रिपाठी, अक्षयवरलाल गोंड, रामसुंदर चौधरी, सरोज सोनकर, राहुल राय, जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, देवेंद्र मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, राधेश्याम त्रिपाठी, प्रभा सोनी, रेखा पांडेय, बृजेश गुप्ता, कन्हैया सोनी, श्रवण शुक्ला, नन्हेंलाल लोधी आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)