भारत का डंका और डर आतंकियों केे दिलों में ही नहीं पाकिस्तान की आंखों में भी दिखता है -दिनेश शर्मा

सीतापुर— पूर्व की सरकार में आतंकी देश में हमला कर भाग जाते थे और पूर्व के प्रधानमंत्री पाकिस्तान को पत्र लिखकर रोना रोते थे ,मगर आज हालात बदल चुके है। भारत का डंका और डर आतंकियों केे दिलों में ही नहीं पाकिस्तान की आंखों में भी दिखता है। 

यह सब ऐसे नहीं हो रहा इसका कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जो देश केे गद्दरों और उस पर हमला करने वालों को ईंट का जबाब पत्थर से देते है। यह बात गुरूवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राजकीय इंटर कालेज पर सांसद के पक्ष में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा अपने निर्धारित समय के तहत ठीक 11 बजे सीतापुर हेलीकॉप्टर से पहुंच गए थे। जहां उनका स्वागत करने के बाद मंच सांसद राजेश वर्मा सहित सभी भाजपाइयों ने फूल.माला पहनाकर किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब विदेश के लोग भारत के गरीबों की तस्वीर साझा करते थे नेट पर डालते थे यहां तक कि अखबारों में भी प्रकाशित कराते थे मगर आज भारत देश की तस्वीर बदल चुकी है। नौजवान हाथों में लैपटाप लेकर निकलते है। शर्मा ने कहा कि एक तरफ राष्ट्र को बचाने वाले हैं तो दूसरी तरफ देशद्रोहियों और अलगाववादियों को। भाजपा आतंक पर प्रहार करती है तो कांग्रेस देशद्रोह की धारा ही हटाने की बात कहती है। 

वहीं गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरा का पूरा परिवार जमानत पर है और चोर का शब्द प्रधानमंत्री के लिए प्रयोग कर रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार में कोई राशन की दुकान में काम करता है तो कोई पेट्रोल पंप पर कार्य करता है मगर यहां तो कई पार्टियों के जीजा और नौकरानी तक करोड़पति की सूची में शामिल है। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि वह भी पाकिस्तान जाकर वहां की भाषा बोलते है। अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो वहीं जाकर रहे। यह देश वीर अब्दुल हमीदए राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जैसे लोगों का है। 

प्रधानमंत्री ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कानून बनाया जबकि वहीं आजम खां उनका अनादर कर रहे है। शर्मा ने बाहरी प्रत्याशी को लेकर सीतापुर लोकसभा से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी नकुल दुबे पर व्यंगबाण छोड़ते हुए उन्होंने कहा कि ये पैराशूट प्रत्याशी हैं जनता इन्हें खुद ही सबक सिखा देगी। विपक्षियों के पास कोई कार्य नहीं बचा है। वह सिर्फ भाजपा को हटाना चाहते हैं क्योंकि जानते हैं कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आए तो छोड़ेगे नहीं और जेल भेज कर ही दम लेंगे। इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि अभी तो क्षेत्र में सभी को प्रणाम करने के लिए निकला हूं जिस दिन चुनाव लडने के लिए निकलूंगा उस दिन सभी विपक्षी खुद व खुद मैदान छोड़कर भागते नजर आएंगे।

 सभी की जमानत जब्त होगी। इस मौके पर शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, विधायक बिसवां महेन्द्र सिंह यादव, मिश्रिख रामकृष्ण, लहरपुर अनिल वर्मा, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, अवध क्षेत्र के महामंत्री दिनेश तिवारी, जिला महामंत्री अचिन मेहरोत्रा, पूर्व विधायक रामहेत भारती, साकेत मिश्र, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, मुनेन्द्र अवस्थी, गयाप्रसाद मिश्र, जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल, मनीष शुक्ला, नीरज वर्मा झल्लर, संजय मिश्र, ललित श्रीवास्तव चंचल समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment