लखनऊ–राजधानी लखनऊ में लगातार तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार के चलते लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है।
जहां रविवार दोपहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार महिला की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का नाम रेखा श्रीवास्तव है। वह वास्तुखंड की रहने वाली है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने बस कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।