कंश वध लीला के दौरान सिरफिरे कथा वाचक ने चला दी रायफल, मासूम की मौत

एटा–एटा में भागवत कथा में कंस वध लीला में गोली चलने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। किशोर की मौत के बाद भागवत कथा में अफरा-तफरी मच गयी। थाना जसरथपुर के भदुइया मठगांव में जोगराज के यहाँ पर भागवत कथा चल रही थी तभी कथा के दौरान कथा वाचक कंस वध लीला का बखान कर रहे थे। 

तभी आयोजन के समय भागवत कथा करा रहे आयोजक जोगराज सिंह ने लाईसेंसी बंदूक से कंश वध लीला के दौरान फायरिंग कर दी और तभी आवेश में आये कथा वाचक बबलू शास्त्री ने रायफल अपने हाथों में लेकर कंश का बध करने को लेकर उसने रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी मानो जैसे श्री कृष्ण कंश का वध कर रहे हो, जिससे भागवत कथा में कंस वध लीला देख रहे 14 वर्षीय किशोर प्रदीप को शास्त्री की गोली लग गयी और मासूम की मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। 

घटना के बाद कथास्थल पर कोहराम मच गया और परिजन व ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। भागवत कथा के आयोजक जोगराज सहित सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि भदुइया मठगांव में कंस वध लीला का प्रसंग चल रहा था और इसी दौरान गॉंव के ही जुगेन्द्र की लाईसेंसी बंदूक लेकर उसका भाई अशोक कंस वध लीला को देखने पहुंच गया और उसके बाद कंस वध लीला के लिए गोली चली जो कथा सुन रहे 14 वर्षीय प्रदीप को लगी और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद भागवत कथा में अफरा-तफरी मच गयी और मृतक के शव को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। 

बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने आरोपी कथावाचक बबलू शास्त्री को बंधक बना लिया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल आरोपी को अपने कब्जे में लिया है। और वही पुलिस को भी ग्रामीणों का काफी विरोध झेलना पड़ा और बताया जाता है कि आरोपी कथावाचक बबलू पुत्र जागन सिंह जनपद शाहजहाँपुर के गाँव अमृतापुर थाना पुरोर का बताया जाता है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जाँच शुरु कर दी है,बाकी अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयाश शुरु कर दिए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की जॉंच में जुट गयी है।

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा )  

Comments (0)
Add Comment