एटा–वाह रे हंड्रेड 100 डायल…जी हॉं, प्रदेश में सरकार ने डायल 100 और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से आम जनता को सुरक्षा का एहसास और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल बेहतर चिकित्सीय सुविधाये उपलब्ध कराने के जो प्रयास किये उसे किस कदर पलीता लगाया जा रहा है।
इसकी बानगी एक बार फिर एटा में देखने को मिली है। जब शहर कोतवाली के आगरा रोड पर मैक्स की टक्कर से बाईक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सर में काफी चोट होने के चलते जहां वो दर्द से कराह रहा था तभी स्थानीय लोगों ने डायल 100 को फोन किया तो डायल 100 के दरोगा हाकिम सिंह का जवाब मिला की इसमें हमारा क्या काम है। कोतवाली जाओ , लेकिन फोन करने वाले शख्स और डायल 100 के दरोगा के बीच हुयी बातचीत रिकार्ड हो गयी। हताश और निराश लोगों ने इसके बाद एम्बुलेंस 108 को फोन किया तो जवाब मिला कि आप हमे क्यों परेशान करते हो।
डायल 100 और एम्बुलेंस 108 से ना-उम्मीद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में हेड इंजरी के चलते जिंदगी और मौत से जूझते घायल शख्स पंकज दीक्षित को बिना समय गवायें ई-रिक्शे में लादकर जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं चिकित्सकों का कहना था कि यदि थोड़ी सी भी देर हो जाती तो मरीज की स्थित काफी क्रिटिकल हो सकती थी। बावजूद जिंदगी और मौत से जूझते गंभीर रुप से घायल शख्स को चिकित्सकों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)