IPL 2019: युवा जोश पर भारी पड़ा धोनी का अनुभव, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क — चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 12वें संस्करण में दिल्ली को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेले गए टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया।

दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी 35 गेंद पर 32 और ड्वेन ब्रावो 3 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। आउट होने वाले बल्लेबाज अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना और केदार जाधव रहे।

दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आए। शेन वाटसन चेन्नई के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 26 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा सुरेश रैना ने 16 गेंद पर 30 और केदार जाधव ने 34 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। ओपनर अंबाती रायडू 5 गेंद पर 5 रन ही बना पाए। 

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। राहुल तेवतिया 11 और अक्षर पटेल नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। उसकी ओर से ओपनर शिखर धनन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए।पंत ने 13 गेंद पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए।हलांकि कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली के युवा जोश के आगे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव भारी पड़ गया।

Comments (0)
Add Comment