स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी ने 10 साल बाद एक बड़ा खुलासा किया है. धोनी ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें साल 2007 में भारतीय टीम का कप्तान कैसे नियुक्त किया गया था.
दरअसल धोनी ने बताया कि जब उन्हें कप्तान बनाने की बात चल रही थी तब वे उस चर्चा में मौजूद नहीं थे. मुझे लगता है कि खेल के प्रति मेरी समझ और मेरी इमानदारी की वजह से मुझे यह टीम की कमान सौंपी गई.उन्होंने कहा, मैं उस वक्त टीम के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक था. जब सीनियर खिलाड़ी मुझसे मेरी राय मांगते थे तो मैं बिना किसी डर और झिझक के अपनी बात रखता था. उस वक्त मेरा टीम के सभी सदस्यों के साथ अच्छे संबंध थे शायद इसलिए भी मुझे कप्तानी दी गई.
बता दें कि उसी साल धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्डकप भी जीता था.उस समय माही की बहुत तारीफ हुई थी जिसके बाद दोनी को वनडे और फिर टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया गया था.इस दौरान धोनी कई उपलब्धियां हासिल की. धोनी ने एक सवाल के जबाव में बताया कि उनके क्रिकेटिंग करियर में वैसे तो बहुत से ऐसे पल हैं जिन्हें वे रखना चाहते हैं लेकिन साल 2011 में वर्ल्डकप जीतना उनके करियर का सबसे यादगार पल है.
फिलहाल धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उन्होंने कुल 90 टेस्ट मैचों में 30.09 की औसत से 4876 रन बनाए जिनमें 6 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल है. इसके अलावा धोनी अबतक कुल 309 वनडे और 83 टी-20 मैच खेल चुके हैं.वनडे में धोनी ने 51.71 की औसत से 9826 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 1281 रन है.