स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करने आए शिखर धवन और मुरली विजय ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
इस बीच धवन 96 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेल कर नबी को कैच थमा बैठे.वहीं मुरली विजय ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अब विजय का साथ देने लोकेश राहुल क्रीज पर पहुंचे.बता दें कि धवन का टेस्ट में यह शतक है.
दरअसल काग़ज़ों में भले ही यह दमदार और कमज़ोर का मुकाबला नज़र आ रहा है लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम भारत और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहा अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं.
गुरुवार को वर्ल्ड क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी.अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट खेल रही है. ये टेस्ट अफगानिस्तान के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है क्योंकि ये देश आतंक की चपेट में रहा है और इसके बावजूद अपने टैलेंटेड खिलाड़ियों के दम पर उसने टी20 और वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट खेलने का दर्जा हासिल किया है.
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच एकलौता टेस्ट मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की गेंदबाजी की टक्कर होगी.हालांकि अभी तक राशिद खान की फिरकी का कमाल भारतीय बल्लेबाजों के सामने दिखाई नहीं दिया.
अफगानिस्तान ने इस मैच में राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जहीर खान और हमजा कोटक की स्पिन चौकड़ी को टीम में चुना है. इन चारों के अलावा मोहम्मद नबी पांचवें स्पिनर हैं. भारत के पास अश्विन, जडेजा, उमेश यादव जैसे अच्छे गेंदबाज तो हैं ही साथ में असल परीक्षा उसके बल्लेबाजों की है. आईपीएल में भारतीय बल्लेबाज मुजीब उर रहमान और राशिद खान के खिलाफ परेशान दिखे थे. अब देखना ये है कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं.