अलीगढ– प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने साध्वी प्राची और संजीव बाल्यान के भड़काऊ केस को वापस लेने की खबर के सवाल पर बोले कि साधू महात्माओं का कोई प्रोटोकॉल नहीं होता। उन पर कोई नियंत्रण नहीं होता।
जो गलती करेगा उसको योगी सरकार की ओर से दण्डित किया जायेगा। दलित और महिलाओं की सुरक्षा पर मंत्री ने कहा कि दलित योगी सरकार की प्राथमिकताओं में है। प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल के आधार पर काम कर रहे है। जो गाँव के अंतिम छोर पर खड़ा है, जो शोषित है, दलित है, उपेक्षित है, पीड़ित है, जिसको न्याय नहीं मिलता, जो अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग नहीं कर पाता। ऐसे लोगों को न्याय देने के लिए योगी सरकार ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत चौपाल लगाकर काम कर रही है। जिसमें योगी जी खुद जा रहे हैं, जो कानून का कार्य नहीं करेगा उसको बक्शा नहीं जायेगा।
अपराधी अपराध करना बंद कर रहा है या वो ऊपर जा रहा है या जेल जा रहा है। भू माफियाओं के खिलाफ सरकार काम कर रही है, जिलाधिकारी से लिस्ट मांगी गई है। वहीँ कहा है कि गर्मी बढ़ गई है। सुस्क क्षेत्र है इसके लिए सरकार की ओर से निर्देशित कर दिया गया है। जो तालाब और पोखर हैं, उनको भरवाने का कार्य किया जाये। ये सब 15 मई तक भर जायेंगे। तो वहीँ कट्टीघरों से निकलने वाला खूनी-दूषित पानी के लिए कार्रवाई की बात कही।
(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )