लखनऊः DGP की अभिभावकों से अपील “बच्चों को प्रदर्शन में जाने से रोकें नहीं तो…”

लखनऊ–उत्तर प्रदेश में आज यानि 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग करके सभी पुलिस कप्तानों को दिशा निर्देश दिए। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ समाजवादी पार्टी समेत कई संगठनों के प्रदर्शन के आह्वान के बीच यूपी के डीजीपी ने अभिभावकों से अपील की है।

उन्होंने कहा है कि अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे किसी भी प्रदर्शन में जाने से रोकें नहीं तो इसके लिए वे खुद ही जिम्मेदार होंगे। बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी के कई शहरों में यूनिवर्सिटी आदि में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

DGP's appeal
Comments (0)
Add Comment