Ganga Dussehra 2024, नई दिल्लीः गंगा दशहरा के अवसर पर दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गंगा दशहरा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान हर-हर गंगे के उद्घोष से सभी गंगा घाट गूंजमान्य हो उठे।
बता दें कि रविवार सुबह से बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं। विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। लोग सुबह से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंच गए और यह सिलसिला अभी तक जारी है। गंगा दशहरा के अवसर पर वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शनिवार को इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्नरों, आईजी, डीआईजी और जिला कप्तानों को दिशा-निर्देश जारी किए और ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम करने को कहा है।
गंगा दशहरा की मान्यता
हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भागीरथ अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए इसी दिन गंगा को धरती पर लाए थे। तभी से गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा और उसमें पवित्र स्नान करने की परंपरा चली आ रही है। गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान और दान-पुण्य करना बेहद शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)