लखनऊ — भाजपा से एमएलसी पद के उम्मीदवार बुक्कल नवाब हनुमान मंदिर में पीतल का घंटा चढ़ाने और जय श्रीराम के नारे लगाने से देवबंदी उलमा के निशाने पर आ गए हैं। उलमा ने इसे इस्लाम विरोधी बताकर नवाब से तौबा करने को कहा है।
बता दें कि मंगलवार लखनऊ के हजरतगंज में स्थिति दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजन के साथ बुक्कल नवाब ने कहा कि अयोध्या में रामलला की जन्म भूमि पर ही भव्य मंदिर बनेगा और वह वहां पर दस लाख का मुकुट भी चढ़ाएंगे। देवबंदी उलमा ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया।
तौबा कर दुबारा कलमा पढें बुक्कल
दारुल उलूम निसवा के मोहतमिम मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी ने कहा कि इस्लाम मजहब इस तरह के कृत्य की इजाजत नहीं देता। शिया उलमा को उनके इस अमल पर निर्णय लेना चाहिए। इस्लाम मजहब के मुताबिक उन्हे अल्लाह से तौबा कर दुबारा कलमा पढऩा चाहिए।
गौरतबल है कि भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी बुक्कल नवाब अब हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर सुर्खियों में आ गए हैं। देवबन्दी उलमा का कहना है कि दूसरे धर्म की पूजा पद्धति अपनाने की इस्लाम मजहब में इजाजत नहीं है। मदरसा दारुल उलूम अशरफिया के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने कहा कि किसी भी दिखावे के लिए यदि कोई दूसरे मजहब के रीति रिवाज जैसे पूजा-अर्चना कर अल्लाह के साथ किसी अन्य को शरीक करता है तो वह इस्लाम मजहब से खारिज माना जाता है। उलमा ने कहा कि यदि बुक्कल नवाब ने ऐसा किया है तो उन्हें तौबा करनी चाहिए।