फतेहपुर--उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की पुलिस ने चेकिंग के नाम पर सत्ता पक्ष के पूर्व एमएलए के बेटे की सरेराह पिटाई कर दी। एक्स एमएलए के बेटे की पिटाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया।और पुलिस डिस्ट्रिक हॉस्पिटल के बाहर छावनी बना दिया गया।
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एक्स एमएलए को देख पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। वही इस बारे में पूर्व एमएलए से बात करनी चाही तो कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना करते हुए बेटे को देखने निकल गए। वहीँ राहुल राज (एसपी फतेहपुर ) ने बताया की डिस्टिक हॉस्पिटल के पास गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से सफारी गाडी आई जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गाडी में सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे। जिनके पास से 315 बोर की राइफल व जिन्दा कारतूस बरामद हुई हैं।जिनसे पेपर मांगे गए लेकिन ना दिखाए जाने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है |
महताब ( कार चालक एक्स एमएलए )ने बताया की नौवाबाग़ से विधायक के बेटे को लेकर सफारी से घर जा रहे थे तभी सीओ सिटी साहब चेंकिग लगाए थे सामने से बस को देख गाडी साइड में लगाने लगे तभी पुलिस ने गाडी से उतार मारना शुरू कर दिया।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)