बिगड़े मौसम के बावजूद 1007 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

श्रीनगर– तेज बारिश और बिगड़े मौसमी हालात के बीच गुरुवार को 1007 श्रद्धलुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए और अपनों की सलामती की दुआएं मांगी। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हो रही बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा में खलल पड़ गया था जिसकी वजह से यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था।

भारी बारिश की वजह से बालटाल ट्रैक खराब हो गया था, जिसके बाद श्रद्धालुओं को निर्देश दिए गया था कि वह अपने-अपने कैंप में चले जाएं। फिलहाल अभी स्थिति कंट्रोल में है लेकिन अभी भी यहां का मौसम बिगड़ा हुआ है। मौसम के मिजाज को देखते हुए ही आज पहलगाम व बालटाल से जत्था पवित्र गुफा की ओर भेजने का फैसला लिया जाएगा। इधर, जम्मू में आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से तड़के हल्की बूंदाबांदी के बीच निकला 3434 श्रद्धालु का दूसरा जत्था शाम को बालटाल व पहलगाम पहुंच गया था।

 

Comments (0)
Add Comment