प्रदेश में राष्ट्रीय शोक के बावजूद लखनऊ में खुला रहा ‘मिलेनियम स्कूल’

लखनऊ– भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते पूरे देश में शोक की लहर है। जिसके वजह से सरकार ने राष्ट्रीय शोक घोषित करते हुए शुक्रवार को एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, झारखंड और पंजाब में सरकारी कार्यालय, कॉलेज व स्कूल बंद रखने का एलान किया।

वहीं, राजधानी स्थित साउथ सिटी मिलेनियम स्कूल केंद्र सरकार के निर्देश को चुनौती देता नजर आया। बंद के एलान के बावजूद स्कूल खोला गया और शिक्षिकाएं भी मौजूद रही। इतना ही नहीं किसी प्रोग्राम के तहत बच्चों को भी स्कूल बुलाया गया है।

वहीं, जब मौजूद शिक्षिकाओं व प्रिसिंपल से जानकारी लेनी चाही तो पहले उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में मामला बड़ा होते देख स्कूल की प्रिंसिपल मंजुला ने बताया कि जानकारी ना होने के चलते आस पड़ोस के बच्चे आ गए थे और जो टीचर थी वह शोक सभा के लिए आई थीं। शोक सभा कर स्कूल बंद कर दिया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है। विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बाजार बंद रखे। उप्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने लखनऊ में बंदी का एलान किया है।

उन्होंने बताया कि अटलजी एक सर्वमान्य नेता थे। प्रदेश और राजधानी लखनऊ उनकी कर्मभूमि रही है। इसके तहत बाजार बंद रखे गए हैं। जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं, लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने लखनऊ के सभी बाजारों को बंद रखने की घोषणा की।

Comments (0)
Add Comment