देसी जुगाड़ – कुछ देर मारिए पैडिल और जूस तैयार – देखें Video

सोशल मीडिया को जुगाड़ का हब अगर कहें तो बिलकुल ग़लत नहीं होगा। यहाँ पर कुछ न कुछ अनोखा और हैरतअंगेज़ देखने को मिलता ही रहता है। हमें अक्सर ऐसी बहुत सी चीजें देखने को मिल जाती हैं जो अपने आप में बिलकुल नयी होती हैं। सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है, जो हम सभी के लिए या तो नया है या फिर अनोखा है।

ये भी पढ़ें..संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता पर की आपत्तिजनक टिप्पड़ी, गोडसे को लिए कही ऐसी बात, मचा बवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक जूस की शॉप का है। अब आपका ये सोचना तो लाज़मी है कि ऐसा क्या ख़ास है इस शॉप में। जूस पीने से हेल्थ तो अच्छी होती ही है लेकिन इन्होंने जूस बनाने की प्रोसेस को भी हेल्थी बना दिया है। जी हां, सही सुना आपने ऐसी जूस की दुकान नहीं देखी होगी, यहाँ आपको अपना जूस ख़ुद बनाकर पीना होता है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें आप देखेंगे कि एक शख़्स साइकिल चलाकर जूस बना रहा है।

https://www.instagram.com/reel/CXIW7FAg5pe/?utm_source=ig_web_copy_link

इस साइकिल में लगे हैं ब्लेंडर जो पैडल के साथ जुड़ा हुआ है जब आप पैडल को चलते हैं तो तेजी से साइकिल चलाना शुरू हो जाती है, ब्लेंडर तेज गति से काम करता है और उसके अंदर रखे तरबूज के टुकड़ों का जूस बना देता है। तो हुआ न एक बेहतरीन और हेल्थी प्रोसेस जूस बनाने का भी और पीने का भी। आख़िर किसी ने सही ही कहा है मेहनत फल मीठा ही होता है।

https://www.instagram.com/reel/CXIW7FAg5pe/?utm_source=ig_embed&ig_rid=24042c91-a360-4ef7-9210-37953f67c9d3

ये भी पढ़ें.. अब 18 में नहीं 21 साल में बेटियां बनेगी दुल्हन, कैबिनेट से प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग हुआ शर्मसार: पुलिसकर्मी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ahmedabadcustomers cycle to blend fruits into juicescycle to blend fruits into juicesjugaadjugaad for making juicejugaad videoJuiceJuice barjuice making jugaadjuice shopunique juice shopviral video
Comments (0)
Add Comment