कानपुर देहात–कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु किये गये लॉकडाउन का कडाई से पालन कराने के लिये जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी सहित थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए फ्लैग मार्च करके आम जनमानस को जागरूक करने का आदेश दिया है।
जिसके तहत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व सभी थानाध्यक्षों ने फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा वहीँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए क्षेत्राधिकारी डेरापुर सहित इंस्पेक्टर डेरापुर बिना मास्क के ही भ्रमण करते हुए फोटो में दिख रहे है । ऐसे में प्रशन उठता है कि जिम्मेदार अधिकारी ही जब मुँह में माक्स का प्रयोग नहीं करेंगे तो आम जनमानस से कैसे इसका पालन करने के लिए कहेंगे।
(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)