डिप्टी सीएमओ की तेज़ रफ़्तार कार ने तीन को कुचला ,एक की मौत 

हरदोई— उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज जिंदगी देने वाले डाक्टर की तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स कार ने सड़क पर कहर बरपाते हुए सड़क के किनारे लकड़ी काट रहे 3 लोगों को कुचल दिया हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है।

जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है पुलिस ने कार चला रहे हरदोई में तैनात स्वास्थ विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अम्बुज सिंह को हिरासत में लिया हैबघौली थाने में खड़ी यह वही हरदोई के स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात डॉ अम्बुज सिंह की सफ़ेद इको स्पोर्ट्स कार है जिसने आज सड़क पर कहर बरपाया।

दरअसल हरदोई लखनऊ मार्ग पर गोपी पुरवा गांव के सामने सड़क के किनारे तीन लोग एक सूखे पेड़ से जलाने के लिए लकड़ी काट रहे थे। उस इस दौरान लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार आ रही इको स्पोर्ट्स कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर लकड़ी काट रहे तीनों लोगों को बुरी तरह रौंदती हुई आगे खड्ड में जा कर रुक गई।

हादसे में गोपी पुरवा गांव के ( 35 ) की मौत हो गई जबकि अरुण और विकास घायल हो गए। जिसमे अरुण की हालत नाजुक बताई गई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और कार चला रहे व्यक्ति की पिटाई भी कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चला रहे हरदोई के स्वास्थ्य विभाग में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ अम्बुज सिंह को हिरासत में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई

Comments (0)
Add Comment