कानपुर– कानपुर देहात में आज कुछ पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को घेर लिया। केशव मौर्या को घेरने वाले सभी पत्रकारों में पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से रोष था। उन्होंने डिप्टी सी एम के सामने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
बता दे कि कानपुर देहात में पड़ने वाले बिल्हौर कस्बे की नगर पालिका के पास 30 नवंबर की दोपहर पत्रकार नवीन गुप्ता अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर बैठे थे। करीब 4 बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और नवीन पर अंधाधुंध फायर किए। एक गोली सिर के आर-पार हो जाने से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही नवीन ने दम तोड़ दिया था। लेकिन अभी तक बीजेपी सरकार का एक भी मंत्री मृतक पत्रकार नवीन के घर नही गया है। इसी बात को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने डिप्टी सीएम का घेराव कर दिया। यहां एक जनसभा को डिप्टी सीएम ने मंच से लगभग 45 मिनट संबोधित किया।, लेकिन एक बार भी पत्रकार नवीन का नाम नही लिया। सभा के बाद जब उन्हें ध्यान आया तो उन्होंने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। जब पत्रकारों ने केशव मौर्या को घेर लिया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बीजेपी नेता नवीन के घर जाएंगे।
रिपोर्ट – संवाददाता , यूपी समाचार